सिंधिया समर्थक मंत्री बोले,प्रगति के लिए परिवर्तन

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


सिंधिया समर्थक मंत्री जी बोले, ‘प्रगति के लिये परिवर्तन’


इंदौर| Covid-19 को लेकर बीते कुछ दिनों से इंदौर (Indore) में सक्रिय प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silvat) ने आज इंदौर प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली | इस दौरान इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद थे। बैठक के दौरान कोरोना संकट के दौरान प्रशासनिक कार्यो सहित आने वाले समय मे एक्शन प्लान पर भी चर्चा की गई। इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए मंत्री सिलावट से कांग्रेस और बीजेपी सरकार में उनके दायित्व सहित सहजता को लेकर सवाल पूछे, लेकिन वो इन सभी सवालों के जबाव टालते रहे और उन्होंने खुद की और शिवराज सरकार की प्राथमिकता कोरोना से जंग को बताया। वही जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी कार्यकाल में कितना फर्क आपको महसूस हो रहा है उन्होंने जबाव दिया कि अभी सबसे बड़ा संकट कोरोना है। दिल और दिमाग मे बस एक ही जुनून है कि इस संकट से कैसे ऊबरे। वही सहजता के सवाल पर वो कह बैठे कि परिवर्तन प्रगति का नियम है। बस मंत्री जी की जुबां से निकले शब्द ने बीते दिनों में हुए उलटफेर की कहानी बयां कर दी।


असल मे परिवर्तन के लिए कहा ये जाता है कि ‘परिवर्तन प्रकृति का नियम है’, लेकिन मंत्री जी ने तो प्रकृति के नियम को भुलाकर परिवर्तन को प्रगति का नियम बता डाला, अब यह प्रगति कैसी है सियासी गलियारे में इसकी चर्चा शुरू हो गई है । आज इंदौर में मीडिया द्वारा तमाम सवाल उठाए गए लेकिन एक ही जबाव ने सारे सवालों का जबाव दे डाला। क्योंकि मीडिया जानना चाह रहा था कांग्रेस सरकार में सिलावट की जिम्मेदारी और वर्तमान में बीजेपी सरकार में सिलावट को दी गई जिम्मेदारी में कितना अंतर आया है और वो कितना सहज खुद को महसूस कर रहे है| लेकिन कोरोना की आड़ में आखिरकार उनकी जुबां फिसली और निकलकर सामने आया कि वाकई परिवर्तन, प्रगति का नियम है।


Popular posts
हत्या के पांच दिन बाद भी प्रशासन ने पीड़ित परिवार की नहीं ली सुध
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image