शराब पान गुटखा सहित अन्य दुकानें भी नहीं खुलेंगी,इंदौर से हुई पहल पूरे प्रदेश में हो रहा विरोध

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*शराब-पान गुटखा सहित अन्य दुकानें भी नहीं खुलेगी मध्यप्रदेश के इंदौर से हुई पहल पूरे प्रदेश में हो रहा है विरोध*
केन्द्र सरकार ने जो कल रात नई गाइडलाइन लॉकडाउन को लेकर जारी की उसमें ग्रीन, ऑरेंज के अलावा रेड जोन में क्या-क्या अनुमतियां मिल सकती है उसका खुलासा किया है। इसमें शराब, गुटखा, पान की दुकानें भी शामिल की गई हैं, लेकिन अगर कंटेनमेंट एरिया है तो वहां पर किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि इंदौर में कर्फ्यू और लॉकडाउन का पालन इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा। शराब, गुटखा, पान की दुकानों को भी अनुमति देने का सवाल ही नहीं उठता और वे पूरी सख्ती के साथ बंद ही रहेंगी। इसी तरह जो अन्य अनुमतियां रेड जोन में दी गई है वे भी इंदौर में अभी नहीं दी जाएगी, जो कि काफी बड़ा हिस्सा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जा चुका है। प्रशासन द्वारा लगातार जहां-जहां लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलते रहे वहां कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जाता रहा।