शहडोल जिले के दोनो Corona मारीजों की रिपोर्ट निगेटिव ,१२ संपर्क बालें भी ठीक

💥 *बडी खबर*💥


अशोक मिश्रा की कलम से


*शहड़ोल जिले के दोनों कोरोना मरीजो की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव, 12 संपर्क वाले भी ठीक*
 अहमदनगर से आये युवक और गंजबासौदा से आयी युवती की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव, दोनों के संपर्क में आये 12 अन्य लोगों की भी रिपोर्ट नेगेटिव, मज़दूरों के घर वापसी के दौरान शहडोल पहुंचे दोनों के 10 दिन पूर्व लिए सैंपल में निकला था कोरोना पॉजिटिव, पांडवनगर निवासी युवक की भी रिपोर्ट निगेटिव.।