शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रीवा द्वारा वितरित की गई दवाइयां

बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से


 शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रीवा द्वारा किया गया रोग प्रतिरोधक छमता बढ़ाने हेतु दवा का वितरण


डॉक्टर ओपी द्विवेदी (प्राध्यापक) एवं डॉक्टर ओम प्रकाश शुक्ला (सहायक प्राध्यापक) अपने दल के साथ राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल भटलो रीवा के वाहिनी मुख्यालय में स्वयं जाकर इनके द्वारा वाहिनी के कर्मचारियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक दवाइयां वितरित कर कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए साथ ही दवा का वितरण किया गया,निश्चित ही ड्रा आे पी द्विवेदी एवम् ड्रा ओम प्रकाश शुक्ला जी की महत्व पूर्ण पहल मानी जाएगी, जब पूरा देश Corona जैसे महामारी से जूझ रहा है इस इस्थिती में रोग प्रतिरोधक  छमता बढ़ाने की दवा वितरित करना रीवा जिले की जनता के लिए एक बहुत ही अहम पहल माना जाएगा।