बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
रामनगर सतना -- रामनगर क्षेत्र के हर्रई सेवा सहकारी समिति खरीदी सेंटर मे किसानो को जम कर लूटा जा रहा 50 किलो 700 ग्राम से 51 किलोग्राम की हो रही तौलाई और सिलाई के पूर्व कटोर चलकर निकाल लिया जाता है ।
किसानो द्वारा लये गये साफ माल को भी परेशान करने के.लिए दो से तीन बार छन्ना लगवाया जा रहा *वही व्यापारियों के माल की बिना छन्ना लगाये चल रही तौलाई* हर्रई समिति मे व्यापारियो का चल रहा वोल वाला समिति प्रबंधक के साथ है इनकी पार्टनर शिप ।
पूर्व मे भी समिति प्रबंधक अमित तिवारी के बहुत से कार्य नामे है निराले। प्रशासनिक अमले को गहराई से करनी चाहिए जाच। या किसी भी कर्मचारी को किसान बनाकर भेजे सारी सच्चाई अपने आप आएगी समाने तब खरीदी प्रभारी पर गिर सकती है गाज ।
*व्यापारियों से लिये जा रहे माल की एक नजर*