सेवा सहकारी समिति में किसानों से लुटाई सक्रियता से चालू,५० किलो की जगह हो रही ५१किलो की तौल

बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से


रामनगर सतना -- रामनगर क्षेत्र के हर्रई सेवा सहकारी समिति खरीदी सेंटर मे किसानो को जम कर लूटा जा रहा 50 किलो 700 ग्राम से 51 किलोग्राम की हो रही तौलाई और सिलाई के पूर्व कटोर चलकर निकाल लिया जाता है ।
किसानो द्वारा लये गये साफ माल को भी परेशान करने के.लिए दो से तीन बार छन्ना लगवाया जा रहा *वही व्यापारियों के माल की बिना छन्ना लगाये  चल रही तौलाई* हर्रई समिति मे व्यापारियो का चल रहा वोल वाला समिति प्रबंधक के साथ है इनकी पार्टनर शिप ।
पूर्व मे भी समिति प्रबंधक अमित तिवारी के बहुत से कार्य नामे है निराले। प्रशासनिक अमले को गहराई से करनी चाहिए जाच। या किसी भी कर्मचारी को किसान बनाकर भेजे सारी सच्चाई अपने आप आएगी  समाने तब खरीदी प्रभारी पर गिर सकती है गाज ।
*व्यापारियों से लिये जा रहे माल की एक नजर*


Popular posts
हत्या के पांच दिन बाद भी प्रशासन ने पीड़ित परिवार की नहीं ली सुध
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image