सेल्स मैन द्वारा लॉक डाउन की उड़ाई जा रहीं धज्जियां

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


सेल्स मैन निर्मल कुमार तिवारी द्वारा कलेक्टर महोदय के आदेशों को ताक में रखकर लाकडाउन का उड़ा रहे धज्जिया।



ग्राम पंचायत सचिव घनश्याम यादव नही दे रहे ध्यान, वितरण के समय रहते है नदारत।



              बेलगवा/ आज कोविद-19 जैसे वैश्विक महामारी के चलते जहा पूरा देश लाकडाउन है और इसी के संक्रमण से निजात पाने के लिए तीसरी बार 17 मई तक के लिए लाकडाउन को बढ़ाया गया है ताकि पूरे देश को इसके संक्रमण के श्रृंखला को ख़त्म किया जा सके। लेकिन ये तभी संभव है जब सभी लोग लाकडाउन का पालन करे। लेकिन जवा तहसील में सेल्समैनों के तानासाही रवैये के चलते  प्रत्येक सेवा सहकारी समितियों में  देखने और सुनने को मिलता है इस सेवा सहकारी समिति में लाकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है इसके बावजूद भी आज तक किसी सेल्समैन के ऊपर कार्यवाही नही की गयी। जबकि ये कलेक्टर महोदय के आदेशों की अवहेलना है ।
वही आज ग्राम पंचायत बेलगवा में जहा गरीबो को खाद्यान वितरण किया जा रहा था वहा पर भारी भरकम भीड़ देखने को मिला और सेल्समेन निर्मल कुमार तिवारी लाकडाउन का उल्लंघन करते हुए खाद्यान वितरण कर रहे थे जबकि उन्हें लाक डाउन का पालन करते हुए खाद्यान वितरण करना चाहिए, लेकिन किसी भी कर्मचारियों को डर ही नही है कि हम लोग कलेक्टर महोदय के आदेशों का उल्लंघन कर रहे है 
जवकि खाद्यान वितरण में ग्राम पंचायत सचिव को भी आदेशित किया गया है खाद्यान वितरण मे लाकडाउन का पालन कराते हुए हर हितग्राही को खाद्यान दिया जाय लेकिन बेलगवा के ग्राम पंचायत सचिव घनश्याम यादव कभी भी खाद्यान वितरण के समय उपस्थिति न होकर माननीय कलेक्टर महोदय के आदेशों की अबहेलना कर रहे है। 
ऐसे निष्क्रिय कर्मचारियों पर
लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले  पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।


Popular posts
हत्या के पांच दिन बाद भी प्रशासन ने पीड़ित परिवार की नहीं ली सुध
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image