बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*सतना जिले में अन्य प्रदेशों से ट्रकों में भर भर कर आ रहे लोग*
बॉर्डर सील होने के दावों की खुल रही पोल, सोशल डिस्टेंसिंग और नियमो की भी उड़ रही धज्जियां, आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई का पर्चा चिपका कर ट्रकों में ढोये जा रहे हैं इंसान, और उनसे 4 से 5 हजार तक का किराया वसूला जा रहा है।