सरकार ने करोड़ों खातों में भेजे ५०० रुपए,जानिए कब और कैसे निकाल सकेंगे

💥 *बड़ी खबर*💥


अशोक मिश्रा की कलम से


*लॉकडाउन के बीच सरकार ने करोड़ों खातों में भेजे 500 रुपए, जानिए कब और कैसे निकाल सकेंगे!*
सरकार ने महिला जन धन योजना के तहत लाभार्थियों को बैंक खाते में 500 रुपये की दूसरी किश्त भेज दी है.


सरकार के आदेश के मुताबिक महिलाओं के जनधन खाते में तीन महीने तक हर महीने 500 रुपये की राशि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मदद में दी जाएगी. खाताधारकों के अकाउंट में पैसे उनके अकाउंट नंबर के आखिरी अंक के अनुसार अलग-अलग दिन डाले जाएंगे, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो.
*ये हैं नियम*
>> जिन जनधन खातों की आखिरी डिजिट 0 या 1 है, उसे खाते में कल यानी 4 मई को पैसे डाले जाएंगे.
>> जिन जनधन खातों की आखिरी डिजिट 2 या 3 है, उसे खाते में 5 मई को पैसे डाले जाएंगे.
>> जिन जनधन खातों की आखिरी डिजिट 4 या 5 है, उसे खाते में 6 मई को पैसे डाले जाएंगे.
>> जिन जनधन खातों की आखिरी डिजिट 6 या 7 है, उसे खाते में 8 मई को पैसे डाले जाएंगे.
>> जिन जनधन खातों की आखिरी डिजिट 8 या 9 है, उसे खाते में 11 मई को पैसे डाले जाएंगे.


● 11 मई के बाद खाता धारक कभी भी यह पैसा निकाल सकते है।