समय और हालात को देखते हुए  किस हद तक सही है स्थानान्तरण--?

अतरैलाथाना प्रभारी सुरेश शुक्ला के स्थानांतरण की खबर लगते ही थानावासियों में छाई मायूसी।


समय और हालात को देखते हुए  किस हद तक सही है स्थानान्तरण--?


रीवा- जिले के तराई क्षेत्र (अतरैला) आज शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ थाना प्रभारियों के स्थानंतरण की सूची जारी की गई जिसमें अतरैला थाना प्रभारी सुरेश शुक्ला का स्थानंतरण कर नये थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय को थाने की कमान सौपीं गयी जैसे ही यह खबर आम जनता तक पहुंची वैसे ही चर्चा का बाजार गर्म होने लगा आम जनता के स्वर यह उठने शुरू हो गये कि कोरोना जैसी महामारी में जिस तरह का सराहनीय कार्य निरीक्षक शुक्ला द्वारा किया गया वह काबिले तारीफ है आम जनता भी निरीक्षक शुक्ला से सीधे तौर पर संपर्क में थी आम आदमी की भी समस्याओं का समाधान बिना किसी के सिफारिशों के भी हो जाता था जिस मुस्तैदी से शुक्ला ने थाने की कमान संभाल कर आम जनता के कार्य को प्राथमिकता देकर किया है जनता उसको दरकिनार नहीं कर सकती जब देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी में शासन प्रशासन द्वारा आम जनमानस को भरोसा दिलाकार जंग जीतने का प्रयास चल रहा है ऐसे समय में निरीक्षक शुक्ला का थाने से स्थानंतरण होना किसी अचंभे से कम नहीं है साथ ही नए थाना प्रभारी को थाना संभालने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है आम जनमानस की मानें तो जनता इस फैसले से विलकुल भी खुश नहीं हैं साथ ही जनता के मन में आक्रोश भी व्याप्त है! 
 अब सवाल यह उठता है कि क्या नये थाना प्रभारी आम जनमानस का जल्दी भरोसा जीत पाएंगे।