पुलिस कर्मी ने की पी सी ओ के साथ अभद्रता

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*पुलिसकर्मियों ने पीसीओ के साथ की अभद्रता*
 सतना🅱सनसनी🅱।सिविल लाइन थाना पुलिस के पुलिसकर्मियों पर  पीसीओ के साथ गाली गलौच और अभद्रता करने का आरोप लगा है जिसकी शिकायत भी की गई है।जानकारी के मुताबिक रामपुर बाघेलान जनपद में पदस्थ पीसीओ पुरुषोत्तम पाठक शुक्रवार की  सुबह करीब 10 बजे अपने निज निवास सोहावल से जनपद रामपुर बाघेलान ड्यूटी में जा रहे थे। तभी सिविल लाइन चौराहे के पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और उनसे जानकारी चाही पीसीओ श्री पाठक ने उक्त पुलिसकर्मियों को ई-पास दिखाया और बताया की मैं गवर्मेन्ट कर्मचारी हूं, शासकीय कार्य से ही जा रहा हूं। पीसीओ के पास सम्पूर्ण दस्तावेज भी थे। परन्तु वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीसीओ के साथ गाली गलौच और अभद्रता करते हुए उनकी मोटरसाइकिल भी जप्त कर लिए। पीसीओ के साथ हुई घटना से पंचायत विभाग के लोग आहत है। पंचायत कर्मचारी एवं संगठनों ने उक्त पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की है।