*मुस्लिम समाज इस बार हर्ष उल्लास के साथ ईद नहीं मनाने का लिया निर्णय*
*अशोक मिश्रा रीवा की कलम से*
सिंगरौली
*मुस्लिम संगठन ने कहा ईद में नए कपड़े ज्वेलरी न खरीदें बल्कि देश हित में भूखों की मदद करें*
आज दुनिया में मानवता नहीं रह गया है लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं और हिंसा पर उतर आए हैं इसलिए कोरोना वायरस के कारण देश संकट के दौर से गुजर रहा है जिससे देश में लाखों भाई-बहन मजदूर हैरान व परेशान है ऐसे में मुस्लिम समाज के लोगों ने देश हित मे इस बार हर्ष उल्लास के साथ ईद नहीं मनाने का निर्णय लिया है बल्कि लॉक डाउन का पालन करते हुए सुरक्षित शारिरिक दूरी बनाकर अपने घरों में सादगी से ईद मनाने का व शासन प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया है।
*समाज के लोगों ने कहा*
*बाजार में भीड़ लगाकर ईद की खरीदारी न करें*
बाजार में भीड़ लगाकर ईद की खरीदारी न करे ,भीड़ से संक्रमण बीमारी फैलने की संभावना है जिससे देश की स्थिति और नाजुक हो सकती है इसलिए देश हित में ईद में नए कपड़े ज्वैलरी खरीदने से करें परहेज एवं अपने जरूरतमंद पड़ोसियों का हर हाल में करें मदद ।
*सदर हिर्वाह अशरफ अली अंसारी*
*अपने आस पास रहने वाले गरीबों की करें मदद*
मुल्क वैश्विक महामारी से ग्रसित है जिससे मुल्क में लाखों भाई-बहन व मजदूर भूख से हैरान व परेशान है इसलिए देश की भलाई व बीमारी से बचने के लिए ईद के पर्व पर भीड़ में कोई खरीदारी न करें बल्कि अपने आस पास के रहने वाले गरीबों का मदद करें।
*सदर विन्ध्यनगर हाजी मोहम्मद शाहिद खान*
*जब देश खतरे में हो तो खुशी किस बात का*
जब देश खतरे में हो तो खुशी किस बात का, देश रहेगा तभी हम रहेंगे देश महामारी वैश्विक बीमारी से जूझ रहा है ईद का मतलब होता है कि खुशी हम तभी खुश रह सकते हैं जब हमारा पड़ोसी हमारा साथी हमारे देश व दुनियां मे अमन चैन मोहब्बत कायम हो आज पता नहीं किसकी बद्दुवा इस जहां पर लग गई है कि सारा जहां परेसांन है हम रोजेदारो से दरखास्त करते हैं कि पूरे मुल्क में अमन चैन कायम के लिए खुदाये करीम के दरबार में दुवा करे, आज विशेष परिस्थितियों में हम देश के साथ खड़े हैं ऐसे में ईद सादगी से शासन प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए हम अपने घरों मे ईद मनाएंगे एवं हम सब साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ेंगे व सचेत रहेंगे तभी हमारा देश इस बीमारी से जीतेगा।
*मप्र मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी*
*अपने खुशी के बजाय दूसरों की खुशी में दे ध्यान*
आज पूरी दुनिया में कुदरत का कहर कोरोना की शक्ल में जो आम मासूम इनसानो की जान पर कहर बनकर बरपा है ऐसे में हर मोमिन का फर्ज बनता है कि हर दुखिया के लिए उसकी मुसीबत मे कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे यही होगी सच्ची ईद,ईद का जश्न सही मायने में उस वक्त मुकम्मल होता है जब खुदा का हर बंदा खुश हो अपने खुशी के बजाय दूसरों की खुशी में दे ध्यान इस वैश्विक महामारी से जरूरतमंदों का मदद करें।
*मध्य प्रदेश मुस्लिम पिछड़ा वर्ग विकास परिषद के जिला अध्यक्ष रियाज मोहम्मद*
*मुस्लिम समाज का खून का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है*
आज मेरा मुल्क वैश्विक बीमारी से परेशान है ऐसे में देश के लिए जरूरत पड़ेगी तो मुस्लिम समाज अपने खून का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित करेगा देश को महामारी वैश्विक बीमारी से बचाने के लिए मुस्लिम समाज के लोग ईद का त्यौहार सादगी के साथ मनाएं और महिलाओं व युवाओं से अपील है कि बाजार में भीड़ लगाकर ईद की खरीदारी न करें बल्कि सादगी के साथ त्यौहार मनाए गरीबों को ज्यादा से ज्यादा सदक़ा जकात दे कर मदद करें ।
*सदर मोरवा जियाउर रहमान मन्नु भाई*