बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल द्वारा lockdown का पालन करते हुए एक मासूम से बच्चे की खुसी के लिए उसके पिता का बर्थडे मनाया एवं उसके लिए गीत भी गया।।।
हुआ यूं कि जैसे ही थाना प्रभारी गस्त के समय अपने थाने के स्टाफ के साथ जैसे ही अर्जुन नगर पहुचे वैसे ही एक छोटा बच्चा बताया कि आज उसके पापा का जन्मदिन है और पापा ने lockdown के कारण मनाने से मना किया है तब बच्चा जन्मदिन मनाने के लिए थाना प्रभारी जी से हट करने लगा और थाना प्रभारी ने उस बच्चे की खुशियों के लिए वही रुक कर उस बच्चे का केक कटवाया और उसके लिए गाना भी गया।।।