बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
लॉक डाउन में भी रामपुर क्षेत्र में दर्जनों जगह शराब की अवैध बिक्री
कोरोना वायरस महामारी से लॉक डाउन के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल है वहीं सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत शगौनी सहित दर्जनों गांवों में शराब की अवैध बिक्री बेरोक टोक जारी है यह बात अलग है कि शराब की असल कीमत की जगह 3 से 5 गुना अधिक रकम पैकारी करने वाले शराब के शौकीनों से वसूलते हैं आरोप है कि शराब की अवैध बिक्री पुलिस व अबकारी महकमें की मिलीभगत से हो रही है लॉक डाउन का 38 दिन से अधिक समय व्यतीत हो गया है जरूरी सामान लेने के लिए भी लोगों को बाहर निकलने में पुलिस का डर सता रहा है तो वही शराब की जो सरकारी दुकाने पूर्णता बंद होने के बाद भी पैकारो के पास पर्याप्त मात्रा में शराब मिल रही है आखिर पैकारी के कारोबार में रोक क्यों नहीं लग रही है और इन पैकारो के पास कहां से इतनी मात्रा में अवैध शराब उपलब्ध हो रही है यह भी जांच का विषय है।