*💥मनिकवार से बडी खबर है💥*
अशोक मिश्रा की कलम से
*_लाक डाउन में भी नशे का खूब तेजी से चल रहा कारोबार_*
देश में चल रहे इस लाक डाउन के दौरान पूरे देश में व्याप्त नशे का कारोबार हो रहा है लेकिन यह कारोबार का विस्तार का माध्यम भी दूसरी तरह से कर रहे हैं वहीं मुंह मांगी कीमत पर उपलब्ध हो रहा है आज पूरे जिले में पहले की अपेक्षा अधिक नशा पकड़ा गया इससे ज्ञात होता है कि करोबार पहले की अपेक्षा अधिक है, इसमें अब पकड़े गए आरोपी पटवारी,व अन्य कमचारी सहयोगी बने हैं दूसरी ओर मेडिकल में आज भी नशा करने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती हैं और उनको हर समय हर नशा मिल रहा है,इस तरह नशे के खिलाफ कार्रवाई भी कमजोर हो गई है यही कारण है कि करोबार पहले से ज्यादा अब प्रगतिशील हो चुका है