लॉक डाउन के चलते शादी में पहुंच न सके माता पिता,पुलिस ने निभाई परिजनों की भूमिका

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*लॉक डाउन की वजह से शादी में न पहुंच सके माता-पिता, पुलिस ने निभाई परिजनों की भूमिका, किया कन्यादान*
देश में लागू लॉक डाउन के चलते महाराष्ट्र के पुणे में दूल्हा और दुल्हन के माता-पिता शादी में शामिल नहीं हो पाए। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की भूमिका निभाते हुए सारी रस्मों के साथ दोनों की शादी कराई। दूल्हा और दुल्हन के माता-पिता देहरादून और नागपर में फंसे हुए हैं।
शादी के बाद दूल्हे ने कहा कि लॉक डाउन की वजह से माता-पिता शादी में शामिल न हो पाने पर पुणे पुलिस ने शादी की सारी रस्में निभाईं। डीसीपी और कमिश्नर से अनुमति लेने से लेकर शादी की सारी तैयारियां इंस्पेक्टर प्रकाश ने कीं। दूल्हे ने आगे कहा कि कन्यादान भी पुलिस ने ही किया। आज इनकी वजह से हमारी शादी हुई, मैं इनका धन्यवाद देना चाहूंगा।