लॉक डाउन के चलते चिटफंड कंपनियों ने फैलाया मकड़जाल

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*लॉक डाउन की वजह से चिटफंड कंपनियों ने फैलाया मकड़जाल*
*सतना।* लॉक डाउन की वजह से जहां पूरा देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है वहीं नेटवर्किंग के नाम पर चिटफंड कंपनियां अपना मकड़ जाल फैलाने लगी हैं । सतना समेत देशभर में नेक्स मनी के नाम पर एक चिटफंड कंपनी द्वारा लोगों को घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर भोले भाले  लोगों को अपने जाल में फंसाया जा रहा है। nex money मोबाइल वैलेट के माध्यम से इस चिटफंड कंपनी को संचालित कर लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड संबंधित जरूरी डॉक्यूमेंट की डिटेल जुटाई जा रही है। साथ ही बैंक एकाउंट को हैक किया जा रहा है। नेक्स मनी के नाम पर चल रही धोखाधड़ी से आप भी बचें और अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी बचाएं।