लॉक डाउन के बाद नई BS ०४ गाड़ी की खरीदी करने पर उपभोक्ता सेकंड हैंड गाड़ी के मालिक होंगे

💥 *बड़ी खबर*💥


अशोक मिश्रा की कलम से


*लॉकडाउन के बाद आपने BS-4 गाड़ी खरीदी, तो आप नई गाड़ी के 'सेकंड हैंड' मालिक होंगे*
अगर आप लॉकडाउन के बाद एक नई BS4 गाड़ी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह गाड़ी नई होने के बावजूद 'सेकंडहैंड' होगी। BS4 वाहनों के कबाड़ होने के डर से घबराए वाहन डीलर्स ने लॉकडाउन के दौरान ऐसे वाहनों को ठिकाने लगाने के लिए डीलर्स ने स्टॉक में पड़े BS4 वाहनों को खुद ही खरीद कर रजिस्ट्रेशन करा लिया, डीलर्स ने इन वाहनों को अपने स्टाफ, परिजनों के नाम से रजिस्टर्ड करवा दिया, ऐसे में लॉकडाउन के बाद बीएस4 वाहन खरीदने वाले लोगों को वाहन तो नया मिलेगा लेकिन वाहन के पंजीकरण में उनका नाम सेकेंड हेंड मालिक के रूप में ही दर्ज होगा। उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक 30 अप्रैल 2020 तक BS-4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन की छूट दी थी और कम्पनियों ने डीलर से BS4 वाहनों को वापस लेने से मना कर दिया था।