बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*गुजरात से सैकड़ों की संख्या में मजदूर पहुंचे मऊगंज*
रीवा _______मऊगंज
कोरोना वायरस की भीषण महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन की स्थित बनी हुई है एक जगह से दूसरी जगह लोगों का आना जाना अबरूद्ध हुआ है सरकार भी फरमान जारी करते हुए कहा था जो जहां है वही रहे सारी व्यवस्थाएं सरकार करेगी पर ऐसा देखने को नहीं मिला लाकं डाउन की लंबी अवधि होने के कारण परेशानी दिन दूनी रात चौगुनी होती गई लोगों का सब्र भी टूटता गया वहीं पर एक राज्य की सरकार दूसरे राज्य की सरकार से सहयोग करते हुए लोगों को बसों की व्यवस्था से उनके घरो तक पहुंचाने की जिम्मेदारी देखी गई वहीं पर मऊगंज में तीन से पांच बसों का आना हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में मजदूर थे यह सभी मजदूर देवतालाब नईगढ़ी मऊगंज हनुमाना के विभिन्न गांवों से थे मऊगंज हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में अस्थाई रूप से प्राथमिक जांच सेंटर बनाया गया जिसमें एसडीएम माला त्रिपाठी तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी नायब तहसीलदार एसडीओपी मऊगंज शैलेंद्र शर्मा सीएमओ अमर बहादुर सिंह डॉक्टर पंकज सिंह गहरवार बीएमओ सीईओ एस के मिश्रा की पूरी टीम एवं समस्त प्रशासनिक अमले के साथ गुजरात से आए सभी श्रमिकों का प्राथमिक जांच स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया जहाँ पर सभी को सामान्य एवं स्वास्थ्य पाया गया भोजन की व्यवस्था करा कर उन्हें घर भेज दिया गया डॉक्टर गहरवार के अनुसार उन्होंने घर में ही रहकर होम कोरनटाइम करने की सलाह दी