गौरिहार पुलिस की बड़ी कार्यवाही

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


**गौरिहार पुलिस की बड़ी कार्यवाही* *
थाना गौरिहार पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में *अवैध हथियार 315 बोर की 2 राइफ़लें , 5 ज़िंदा कारतूस एवं  1 पलसर मोटर साइकल के साथ  तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ।*
ग्राम सिचहरी का मोहन सिंह पिता लाखन सिंह उम्र 25 वर्ष के पास से एक 315 बोर की अवैध राइफ़ल कारतूस से लोड पकड़ा गया । वहीं ग्राम ज़रहेंटा कला के दो व्यक्तियों (1)बड़े राजा उर्फ़ राव सिंह पिता मन्नु सिंह उम्र 32 वर्ष एवं (2)विक्रम सिंह पिता मन्नु सिंह उम्र 28 वर्ष को बिना नम्बर की पलसर मोटर साइकल में अवैध हथियार 315 बोर की राइफ़ल , चार ज़िंदा कारतूस ले जाते हुए पकड़ा । इन तीनो ही आरोपीगणो के विरुद्ध 25/27 आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाकर न्यायालय पेश किया गया । जिन्हें जेल भेज दिया गया 


*गौरिहार पुलिस ने साथ ही एक अन्य चोरी के मामले में एक दिन में ही खुलासा भी कर दिया ,तीन आरोपी हुए गिरफ़्तार **
थाना गौरिहार के अपराध क्रमांक 56/20 धारा 457,380 भा०द ०वि ० के फ़रियादि कमाता तिवारी नि० ज़रहेंटा का दिनांक 30.04.20 को रिपोर्ट किया की इसके घर पर किसी अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर ली गई है । संदेह के आधार पर रिंकु सिंह  ग्राम सिचहरी को पकड़कर सख़्ती से पूछताछ की गई जो बताया कि इसने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । जिसमें ज़रहेंटा गाँव का रहने वाला राय साहब उर्फ़ मंझले राजा पिता मन्नु सिंह उम्र 30 वर्ष , लक्ष्मी पाल उर्फ़ छोटे फ़ुट्टा पिता रामेश्वर पाल उम्र 50 वर्ष इन तीनो आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की गई जो तीनो ने चोरी की घटना करना स्वीकार किया । इन तीनो आरोपियों से सोने चाँदी के ज़ेवरात सहित नगदी दस हज़ार रुपए भी बरामद किए गए ।उक्त तीनो आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया ।
कार्यवाही के दौरान टी आई सरिता बर्मन, उ० नि० कुलदीप सिंह, सउनि बबलू सिंह , प्र० आर ० प्रदीप सिंह , आरक्षक संदीप पाठक , रॉकी रावत , हरिशरण यादव , निकेश यादव , की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


Popular posts
हत्या के पांच दिन बाद भी प्रशासन ने पीड़ित परिवार की नहीं ली सुध
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image