Corona संक्रमण से बचाव दौरान स्वास्थ्य कर्मी कमाई में जुटा

*खबरों के लिए सत्य से डरना क्या*


अशोक मिश्रा की कलम से


*कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दौरान स्वास्थ्य कर्मी कमाई में जुटा*


 पन्ना/ - जिले के ग्राम पंचायत धरमपुर निवासी प्रशान्त मण्डल आयुर्वेद औषधालय बृजपुर में कम्पाउन्डर के पद पर पदस्थ कार्यरत है ,उक्त कम्पाउन्डर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु धरमपुर में चला रहे अपनी क्लीनिक व मेडिकल स्टोर से ग्रामीण जनों को दवाइयां देकर अवैध वसूली में संलग्न है , लॉक डाउन में बृजपुर औषधालय न जा कर अपने क्लीनिक में सारा दिन रोगियों को दवाइयां देता है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहा है कोरोना वायरस संक्रमण से आम नागरिकों को बचाने के लिए शासन एवं प्रशासन ने गांवों में टीका व दवाइयां वितरित करने के आदेश दिए किन्तु बृजपुर आयुर्वेदिक औषधालय में पदस्थ कम्पाउन्डर ने दवाइयां गांवों में वितरण नहीं किया।
स्थानीय समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बृजपुर आयुर्वेदिक औषधालय में पदस्थ कम्पाउन्डर प्रशान्त मण्डल ग्राम पंचायत धरमपुर में अपनी क्लीनिक में ग्रामीण जनों को यह कहकर दवाइयां देकर अवैध वसूली करता है कि कलेक्टर ने हमें आदेश दिया है कि गांव के लोग कोरोनावायरस के संक्रमण में न फंसे इस हेतु दवाइयां उपलब्ध कराओ समाजसेवी धर्मेंद्र मिश्रा व विजय कुमार उरमलिया ने कलेक्टर पन्ना एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी व जिला आयुष अधिकारी से बृजपुर आयुर्वेद औषधालय में पदस्थ कम्पाउन्डर प्रशान्त मण्डल के धरमपुर गांव में संचालित क्लीनिक व मेडिकल स्टोर की जांच कर विधि सम्मत कार्यवाही की मांग की है और गरीब ग्रामीण जनों को कोरोना संक्रमण से बचाव के नाम पर हो रही लूट से बचाने की मांग की है।
गजना धरमपुर में क्लीनिक चलाने वाले बृजपुर आयुर्वेदिक औषधालय में पदस्थ कम्पाउन्डर प्रशान्त मण्डल से उक्त सम्बन्ध में बात कर जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि गांवों में चल रही क्लिनिको की जांच में डॉक्टर प्रदीप खरे व जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर त्रिवेदी आए थे और वे लोग हमें साथ में जांच के दौरान ले गए थे इस कारण से लोग हमारे क्लीनिक व मेडिकल स्टोर चलाने की शिकायत करते हैं यदि कलेक्टर या अन्य कोई भी अधिकारी जांच में आते हैं तो सब कुछ दूध का दूध पानी का पानी साफ हो जाएगा।
समाजसेवी धर्मेंद्र मिश्रा व विजय कुमार उरमलिया ने ग्रामीण जनों से अपील की है कि प्रशान्त मण्डल के बहकावे में आकर खून पसीने से कमाई गई संपत्ति को अपने ही हाथों से न लुटाए कलेक्टर के कोई भी आदेश इस तरह इस कम्पाउन्डर को नहीं दिए गए हैं कि इसके क्लीनिक में आकर दवाई खरीदो और कोरोना संक्रमण से बचो यदि सभी लोग लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करोगे तो कोरोना संक्रमण से स्वयं बचे रहोगे।