बड़ी खबर
।। चेक पोस्ट बघवार में समाजसेवी व व्यापारियों द्वारा तीन दिनों तक निःशुल्क कराया जायेगा भोजन ।।
0 - नायब तहसीलदार व चौकी प्रभारी के मौजूदगी में पहले दिन लगभग 1500 से ज्यादा लोगों ने किया भोजन।
बघवार - कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी को लेकर समूचा विश्व परेशान है। जिसकी रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा समूचे देश को बीते 24 मार्च से आगामी 17 मई तक के लिए लॉक डाउन किया गया है। जिससे प्रवासियों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए समाजसेवियों ने सेवा करने का सकंल्प लेते हुए चौकी प्रभारी पिपरांव शेषमणि मिश्रा से अनुमति लेकर तीन दिनों तक प्रवासियों को निःशुल्क भोजन कराने बीड़ा उठाया। जिसमें आज पहले ही दिन नायब तहसीलदार सुधीर मोहन अग्रवाल के मौजूदगी में 15 बसों सहित पैदल आने जाने मिलाकर 1200 से ज्यादा लोगों को भोजन कराया गया। जिसमें समाजसेवियों व व्यापारियों ने सराहनीय योगदान दिया, जिनमें समाजसेवी राजन सिंह सरदा, सुखिनंद गुप्ता सरदा, शुसील गुप्ता शरदा, पत्रकार संजय सिंह मझिगवां, पुष्पराज तिवारी मलगांव, रोहित तिवारी मलगांव, तारेश तिवारी पिपरांव, ललित सिंह पिपरांव, बालेन्द्र सिंह पिपरांव, राजू गुप्ता नैकिन, आनन्द गुप्ता कधवारी, समय लाल गुप्ता हिनौती, बड़गैंया जी चाय वाले, मंटू सिंह सब्जी वाले, जाबिर भाई पिपरांव आदि लोगों का अच्छा सहयोग रहा। मालूम हो की सीधी जिले को ग्रीन जोन में रखते हुए कुछ छूट दी गई है। लेकिन जिला अधिकारी द्वारा जिले की सीमाओं पर कड़ी निगरानी कर दी गई है। कई जिलों को एक साथ जोड़ने वाली सीमा बघवार नाका से रोज लगभग हजारों की तादात में प्रवासी निकलते है।
अशोक मिश्रा रीवा