अंडर प्रोसिस बताए जा रहे ०५में से ०३ संदिग्धों की रिपोर्ट आई निगेटिव

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*अंडर प्रोसिस बताए जा रहे 5 में से 3 संदिग्धों की रिपोर्ट आई नेगेटिव*
सतना। जिला अस्पताल से 27 से 30 अप्रेल के बीच मेडिकल कॉलेज रीवा भेजे गए 35 में से 30 सैंपल की रिपोर्ट शनिवार सुबह नेगेटिव आ गई थी। बाकी 5 सैंपल अंडर प्रोसेस बताए जा रहे थे । इनमें से 3 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई।  बाकी 2 सैंपल अंडर प्रोसेस बताए जा रहे हैं। इसके अलावा 5 सैंपल रविवार सुबह भी जांच के लिए भेजे गए हैं।