युवा टास्क फोर्स द्वारा वितरित किए गए राशन पैकेट

*टीम युवा टास्क फोर्स ने शहरी क्षेत्रों में वितरित किये 80 और ग्रामीण क्षेत्रों में 30 राशन पैकेट*


अशोक मिश्रा की कलम से


सिंगरौली


 युवा टास्क फोर्स टीम जिसमे जिले के युवा एक साथ आये हैं जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों को निःस्वार्थ भाव से सहयोग करना है ।कोरोना महामारी से निपटने के लिए टीम द्वारा अनेको प्रयास किये जा रहे है जिसमे पहले ही मास्क,सेनेटाइजर, आर्सेनिक अल्बम 30 दवाई,पानी, फल इत्यादि का वितरण किया जा चुका है उसी तारतम्य में तीसरे चरण में राशन पैकेट वितरण के लिए तैयारी हुई थी जिसके पहले दिन शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंदों को चिन्हित कर 80 पैकेट और ग्रामीण क्षेत्रों में 30 पैकेट राशन का वितरण विभिन्न वार्ड और गांव में किया गया जिसमे हर पैकेट में 5kg चावल, 5kg आटा, 1kg दाल, 1kg नमक, आधा किलो गुड़,सरसो तेल 350ग्राम,हल्दी मसाला के पैकेट,हाथ धोने के लिए साबुन,मास्क,सेनेटाइजर, आर्सेनिक अल्बम 30 दवाई,एक गमझा इत्यादि सामग्री शामिल थी।


आगे भी ये कार्य निरंतर जारी रखा जाएगा जिसमे जरूरतमंदों को राशन की व्यवस्था की जाएगी।
आज सदस्यो की दो टीम बनाकर ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया जिसमें टीम को लीड करने में राजेश दुबे,कमलेश सोनी,दीपक सोनी ने नेतृत्व किया वही वितरण कार्य और जरूरतमंदों को चिन्हित करने में अर्चिता सिंह व संजय शाह  इत्यादि ने सहयोग किया।


टीम के इवेंट मैनेजर आशीष शुक्ला ने सदस्य मुर्तजा खान,अजय सोनी,पंकज सिंह, अनुराग शर्मा, अमित शाह के साथ व्यवस्था दुरुस्त किया  और आरती बंसल ने युवाओ को मार्गदर्शन प्रदान कर बेहतर विकल्पों के साथ जनहित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।


*जरूरत मन्दो ने इस मुश्किल की घड़ी में राशन व जरूरत का समान पाकर उनके चेहरे पर एक आशा की किरण नजर आई और टीम युवा टास्क फोर्स को सराहना कर रहे हैं।*