वन रक्षक प्रिंस शाहू की 7000 नगद राशि से किया गया सम्मानित

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*नरसिंहपुर हाइवे 26 के चेकपोस्ट में तैनात वनरक्षक प्रिंस साहू को ₹7000 की नगद राशि से किया गया पुरस्कृत ।*
ज्ञात हो इंदौर के पत्थरबाज रासुका का कैदी कोरोना पाजटिव जावेद जबलपुर से हुआ था फरार । पुलिस महानिदेशक भोपाल ने जावेद की गिरफ्तारी पर की थी इनाम की घोषणा । *वन रक्षक प्रिंस साहू* ने अपनी टीम के सहयोग से अपनी जान जोखिम में डालकर पकड़ा था जावेद को । ऐसे वीरता और सराहनीय कार्य पर पुलिस महानिदेशक भोपाल ने 7000 रु की नगद राशि देकर प्रिंस को किया सम्मानित । नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह ने जारी किया पत्र ।