उंचहरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


उचेहरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
 *12.5 किलोग्राम का गांजा, 6 पेटी अवैध शराब, एक देसी पिस्टल एक नग जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए चार आरोपी। बुलेरो वाहन भी जब्त*


 *एनडीपीएस 8/20, आबकारी एक्ट 34 (दो) आर्म्स एक्ट 25/27 के तहत की गई कार्रवाई*


जब्त गांजा की कीमत 1,20000 रुपये व 30000 की शराब बताई गई


थाना प्रभारी  प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक  ख्याति मिश्रा को गांजा व शराब के अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर स्टाफ के साथ परसमनिया रोड तरफ रवाना हुये। राजाबाबा मोड हनुमान मंदिर के पास नाकाबंदी की गई।  मुखबिर द्वारा बताया गया वाहन क्र MP19T1529 नाकाबंदी स्थल पर पहुंचा और पुलिस को देख गाड़ी में बैठे लोग भागने की असफल कोशिश किये। 4 लोग पकड़े गए जिनमे सत्येंद्र उर्फ गुड्डा कुशवाहा पिता संतोष कुशवाहा उम्र 23 वर्ष निवासी पोडी थाना नागौद, 
धर्मेन्द चिकवा पिता अनता चिकया उस 40 वर्ष निवासी पोडी थाना नागौद, राहल नागर पिता असित नागर उम 20 वर्ष निवासी पोडी थाना नागौद, बिसाली कोल पिता जगकिशोर कोल उम्र 59 वर्ष निवासी झिरिया थाना उचेहरा शामिल हैं। ये सभी गाजा एव शराव लेकर परसमनिया से उचेहरा की ओर आ रहे  थे। तलाशी में  धर्मेन्द के पास एक देशी पिस्टल 9 MM का मैग्जीन लगी हुई प्राप्त हुई। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट 8/20 एनडीपीएस एक्ट एवं 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
कार्रवाई में उप निरीक्षक आकाश, उपनिरीक्षक नरेंद्र प्रधान आरक्षक अनिल त्रिपाठी प्रधान आरक्षक राकेश कुमार आरक्षक महीप आरक्षक निखिल आरक्षक कवींद्र , वेद , अभिषेक, संजय तिवारी , प्रदीप मिश्रा ,प्रमोद गुप्ता वाहन चालक राजेश गर्ग शामिल रहे।
 *धर्मेंद्र चिकवा निवासी नागौद पोंडी पूर्व में भी गांजा तस्करी में पकड़ा गया था।* 👇🏻