बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*खेत जोतने आए ट्रैक्टर से किसान की मुत्यु,चालक फरार*
*घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने परिजनों को दी*
*अनूपपुर*। कोतवाली थानांतर्गत कोलमी गांव में 23 अप्रैल की दोपहर खेत जोतने आए ट्रैक्टर से कुचलकर 30 वर्षीय युवक राजेन्द्र पाव पिता गोंविद पाव की मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने परिजनों को दी, जहां मौके खेत पहुंचे परिजनों ने युवक की मरा पाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय ने बताया कि मृतक के छोटे भाई सूर्यबलि पाव ने बताया कि गुरूवार को उसका बड़ा भाई राजेन्द्र पाव पास के खेत में जुताई के लिए गया था। गांव के ही ट्रैक्टर मालिक लखन राठौर खुद वाहन चलाते हुए आया था। दोपहर 3.30 बजे के आसपास लखन राठौर ने घर पर फोन कर बताया कि उसका भाई खेत में सोया पड़ा है कुछ बोल नहीं रहा है। आकर ले जाओ। घटना को सुनकर सूर्यबलि खेत की ओर दौड़ा आया, जहां खेत में उसका भाई औंधे मुंह गिरा पड़ा था, मुंह से खून निकल रहा था, तथा सीना का हिस्सा टूटकर अंदर के कुछ अंश बाहर निकले हुए थे। सूर्यबलि ने पुलिस को बताया कि जब वह खेत पहुंचा था तो लखन राठौर ट्रैक्टर लेकर तेजी से खेत से बाहर भागता निकल गया। आवाज देने पर भी नहीं लौटा। सम्भावना है कि ट्रैक्टर से कुचलने के उपरांत चालक ने मृत शरीर को घटना स्थल से खींच कर अन्यत्र कर दिया और ट्रैक्टर लेकर भाग गया। पुलिस ने आशंका जताई है कि सम्भवत: राजेन्द्र पाव ट्रैक्टर पर बैठा होगा जो हिचकोले में आगे की ओर नीचे गिरा होगा और चक्का चढ़ा गया होगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।