टोल प्लाजा पर कार्यरत 50-60 श्रमिकों की रोक दी बेतन

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


अमरपाटन:- NH-30 पर संचालित टोल प्लाजा के मैनेजर की मनमानी जारी।टोल प्लाजा पर कार्यरत 50-60 श्रमिको की रोक दी वेतन।लॉक डाउन के बीच सेनेटाइजर माक्स हैंड ग्लब्स बिना करवाया जा रहा काम।कॉल डाउन के दरम्यान पूरी वेतन देने के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुये वेतन देने से किया साफ इंकार।