💥 *बड़ी खबर*💥
अशोक मिश्रा की कलम से
*सेफ्टिक टैंक में छुपा था शराब का जखीरा, देखने वाले हो गए हैरान*
सिंगरौली लॉक डाउन में शराब के शौकीनों को शराब परोसने के लिए छुपाई गई अवैध शराब को आबकारी पुलिस ने जप्त कर लिया है, बताया गया कि सिंगरौली जिले की बढ़ौरा पुलिस चौकी में आने वाले सुहिरा ग्राम पंचायत के एक घर के बाहर बने सेफ्टिक टैंक में 120 पेटी से ज्यादा की अवैध देशी और विदेशी शराब छुपा कर रखी गई थी जिसकी बाजार में कीमत 2 लाख से ज्यादा बताई जा रही है, आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर इस शराब के जखीरे को जप्त कर लिया, सूत्रों की मानें तो यह शराब राजमिलान होते हुए बैढन तक के शौकीन शराबियों को परोसी जा रही थी और इस शराब के जखीरे पर सफेद पोसो के साथ-साथ खाकी का भी अभय दान प्राप्त था इसी अभय दान के चलते शराब का इतना बड़ा अवैध जखीरा घर पर आरोपियों ने रखा और बाकायदा इसकी सप्लाई कर रहे थे