बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*शुध्द पानी को तरसने लगे लोग*
*यादव परिवार की मनमानी का खमाजिहा भुगत रही हरिजन बस्ती*
*गोविंदगढ़ से ब्यूरो प्रकाश यादव की रिपोर्ट*
गोविन्दगढ़ ब्यूरो- रीवा मुख्यालय से 10 किलो मीटर पर स्थित तमरा बांसी के वार्ड क्र, 9 -10 में यादव परिवार की मनामानी की वजह से हरिजन बस्ती के लोग व खुद यादव परिवार के लोग काफी परेशान है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही। उक्त सम्बंध में हरिजन बस्ती के लोगो ने बताया कि सरहंग यादव द्वारा हैण्ड़पम्प में अपने पशुओ को बाधता हैं और वही पर उसे नहलता धुलाता है, और हैण्ड़पम्प के पास इतनी गन्दगी कर देता है। कि वहाँ से गुजरना मुश्किल हो जाता हैं। ऐसी स्थिती में उक्त हैण्ड़पम्प का पानी पीना मल मूत्र पीने जैसा हैं।
*सैकड़ो शिकायत,नही सुन रहे सरपंच साहब*
हरिजन बस्ती के स्थानिय लोग अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहने लगे कि हैंण्ड़पम्प को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सैकड़ो लोगो से गुजारिश की गई लेकिन कोई नही सुनता वही सरपंच साहब भी नही सुनते यह कह कर रोते हुए एक व्याक्ति ने कहा कि हमारी समास्या से कोई लेना- देना ही नही हैं। कोई भी इस अतिक्रमण को हटावा कर हमारे लिए दऊ बाबा बन जाये।
*1996-97 में लग था हैण्ड़पम्प*
हरिजन बस्ती के लोगो ने बताया कि इस हैण्ड़पम्प का निमार्ण सन् 1996-97 में हुआ था। तब इसे सबसे मीठा पानी के नाम से जाना जाता था और इस हैण्ड़पम्प से 25-30 परिवार के लोग पानी पीते थे। लेकिन अब कुछ लोगो ने अपने घर में हैण्ड़पम्प करवा लिया हैं लेकिन हम गरीबो के लिए मात्र यही सहारा हैं लेकिन हमारी कोई नही सुनता अब ऐसे में क्या करें कुछ समझ में नही आता।
*कैसे हो कोरोनो से बचाव*
यादव परिवार की सरहंगई की वजह से आस पास के लोग काफी परेशान है, अब ऐसी स्थित में विश्व व्यापी कोरोनो वायरस से कैसे बचा जा सकता हैं जहाँ शुध्द पानी नही नसीब हो रहा हैं तो लोग स्वच्छ कैसे रह सकते हैं।