शरफिरॉ को समझाने के लिए पुलिस ने अपनाया अनोखा तरीका

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*सिरफिरों को समझाने के लिए रीवा पुलिस ने अपनाया अनोखा तरीका*


कोरोना वायरस को लेकर  पुलिस द्वारा आम जनता से आए दिन अपील की जा रही थी कि लोग घरों पर रहे परंतु कोई ना कोई बहाने से लोग सड़कों पर घूमते नजर आ रहे थे इसको लेकर पुलिस ने कई बार सख्ती भी दिखाई परंतु इसके बावजूद  कोई खास असर नहीं दिखा,,,आपको बता दें कि इस महामारी कोरोना वायरस की वजह से कई पुलिस एवं चिकित्सक अपनी जान तक गवां चुके हैं,, परंतु कुछ असामाजिक तत्व इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिनकी अकल ठिकाने लगाने आज पुलिस ने नाटकीय रूप से एक एंबुलेंस को कोरोना संक्रमित बताकर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले असामाजिक तत्वों को पकड़कर इसी एंबुलेंस में बैठाया जाने लगा,,, जैसे ही उनको कोरोनावायरस का डर दिखने लगा तो वह रोते नजर आए एवं पुलिस से अपने गलती की मॉफी भी मांगनें लगे,,,इसके बाद उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।


*पुलिस का यह प्रयास सिर्फ इतना है कि लोगों को लॉकडाउन का पालन कराया जाए जिससे वह घर में रहे और कोरोना जैसी महामारी से बच सकें।*