सेल्समैन को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

रीवा- बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


🔥 *भ्रष्टाचार के मामले में सेल्समैन को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*


✍️विश्वव्यापी आपदा कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां एक ओर पूरे देश में लाकडाउन की स्थिति बनी हुई है ऐसे में देश के इस संकट घड़ी में भी कुछ सेल्समैन ऐसे भी हैं जो कि भ्रष्टाचार को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है जहां की हनुमना तहसील अंतर्गत  कॉपरेटिव बैंक पहाड़ी के अधीनस्थ शासकीय राशन की दुकान हरदी के सेल्समैन राजीव लोचन शुक्ला के द्वारा 2 लाख रुपए से अधिक का खाद्यान्न गमन कर लिया गया जिसकी जांच जिला कलेक्टर के आदेश पर फूड इंस्पेक्टर रोहित सिंह के द्वारा जांच कराई गई एवं सेल्समैन को दोषी पाए जाने पर शाहपुर थाना में सेल्समैन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया गया एवं  प्रशिक्षु प्रशिक्षु  डीएसपी  रोशन कुमार जैन शाहपुर थाना प्रभारी   एवं अपने हमराह स्टाफ के साथ  सेल्समैन को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। न्यायालय के द्वार से सेल्समैन पहुंचा जैल