सतना जिले के उमरी गाव में लगी आग

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की रिपोर्ट


*तिघरा पंचायत के उमरी गाव में खलिहान में रखी फसल शॉर्टसर्किट की वजह से जल कर हुई खाक*


UHR@थाना उंचेहरा के ग्राम तिघरा पंचायत के उमरी गाँव में खेत से कट खलिहान में रखी 5 से 6 एकड़ फसल जल कर हुई पूरी तरह से खाक। जानकारी अनुशार सुबह 3 से 4 बजे के बीच अचानक खलिहान में भड़की आग, जिसके चलते किसान ललन सिंह पिता शेरबहादुर सिंह की फसल हुई खाक। आगजनी की वारदात वही से गुजरी खंभे की तार में शार्टसर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है। लाख कोसिसो के बाद भी ग्रामीण आग पर काबू नही पा सके। किसान का परिवार सदमे में ग्रामीणों का कहना है अभी तक राजस्व अमले से कोई नही पहुचा गाँव