सतना जेल के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रीवा की बजाय इंदौर भेजा जाए.... शिव सिंह

सतना जेल के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रीवा की बजाय इंदौर भेजा जाए.... शिव सिंह
====================
रीवा के 8 मूकबधिर विधायकों के इस्तीफे की मांग.... शिव सिंह
====================
 12 अप्रैल 2020... जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट ने कलेक्टर इंदौर एवं कलेक्टर सतना पर रीवा विंध्य क्षेत्र में कोरोना फैलाने का सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों कलेक्टरों का यह निर्णय बेहद निंदनीय है श्री सिंह ने यह भी कहा कि रीवा सीधी सतना शहडोल पूरी तरह से सुरक्षित एरिया थे लेकिन कलेक्टर इंदौर ने जिस तरह से  करोना पॉजिटिव   कैदियों को सतना भेजकर जनता के बीच दहशत का माहौल पैदा करने का प्रयास किया  है वह अपराध की श्रेणी में आता है इसी तरह सतना कलेक्टर ने जिस तरह से दोनों कैदियों को रीवा भेजने का निर्णय लिया है वह भी अपराध की श्रेणी में आता है  श्री सिंह ने कलेक्टर सतना को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सतना जिले के अंदर कोई स्थानीय कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलता तो क्या उसे सतना में  आइसोलेट ना किया जाता इस तरह से  कलेक्टर सतना ने बेहद गैर जिम्मेदाराना कार्य करते हुए रीवा  के लिए रेफर  कराया है  जिससे रीवा के लोग दहशत में हैं कोरोना फैलने का व्यापक खतरा उत्पन्न हो चुका है कमिश्नर रीवा से तत्काल मांग की जाती है कि तत्काल उक्त दोनों कैदियों को इंदौर वापस भेजने की व्यवस्था  कराएं तथा श्री सिंह ने रीवा जिले के  सभी विधायकों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि आज  सभी विधायक इस गंभीर मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं यह पूरी तरह से रीवा की जनता को दहशत में डालना चाहते हैं और स्वयं भोपाल की होटलों में छिपे हुए हैं पूरी तरह से मूक बधिर हो चुके हैं इन्हें तत्काल अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए l