बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
हाल-ए-अनूपपुर
अनूपपूर। सकरा में 50 वर्षीय महिला की हत्या
*सकरा में 50 वर्षीय महिला की हत्या*
*अनूपपुर*। कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा स्थित शंकर मंदिर के पास 50 वर्षीय महिला भुजरिया बाई पति समनु बैगा निवासी औढेरा का शव आज सुबह मृत अवस्था में देखी गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। कोतवाली पुलिस के थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल अपने दलबल सहित घटनास्थल पर रवाना हुए। यथास्थिति जांच कर शव पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। इस दौरान पुलिस की डॉग स्क्वाड टीम भी पहुंची थी, पूरे मामले की जानकारी जुटाकर पुलिस जांच कर रही है, अभी तक महिला की मौत किन कारणों से हुई है इसका पता नहीं चला है। जानकारी के अनुसार महिला के आंख व मुंह में गंभीर चोट है एवं खून के निशान देखे गए हैं। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने उसके पति समनु बैगा को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है।