रेल की पटरी से घर जा रहे ०२ मजदूरों की मौत

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*रेल की पटरी से होते हुए घर जा रहे थे सूरजपुर के मजदूर,2 की मौत* 


*अनूपपुर*। बिजुरी-अंबिकापुर रेलवे लाइन पर उदलकछार से दर्रीटोला के बीच सुबह करीब साढ़े आठ बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से ट्रैक पर चल रहे दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। लॉकडाउन के चलते मजदूरों को साधन नहीं मिला था। जिसके बाद पटरियों के किनारे-किनारे पैदल चल रहे थे। मंगलवार की सुबह पटरी पर बैठकर आराम कर रहे थे, तभी झपकी लग गई थी। इस दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से दो की मौत हो गई।


मृतकों में कमलेश्वर राजवाड़े और गुलाब राजवाड़े शामिल है। जबकि साथ ही चल रहे दो अन्य मजदूर बाल-बाल बच गए। यह चारों मजदूर छत्तीसगढ़ राज्य के पेंड्रा मरवाही गौरेला जिले के गोरखपुर स्थित खाद-बीज बनाने वाली कंपनी में काम करते थे, जो लाकडाउन के दौरान वहां फंस गए थे। सोमवार 20 अप्रैल की शाम खाना खाकर रेलवे ट्रैक पर रात भर चलते हुए अपने घर गेवरा उजगी जिला सूरजपुर पहुंचने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मंगलवार 21 अप्रैल की सुबह उदलकछार रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी की चपेट में आ गए। मालगाड़ी चालक व गार्ड ने स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी, जिसे बिलासपुर डिवीजन के अधिकारियों को जानकारी दी। रेलवे के अनुसार उदलकछार और दर्रीटोला के बीच हसदेव जंगल के नजदीकयह घटना हुई है। घटना के दौरान दो अन्य साथी पास के नदी से पानी लाने गए थे।


रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि संभवत रातभर पैदल चलने व पटरी किनारे बैठे होने पर मालगाड़ी के आने के दौरान उन्हें झपकी लग गई थी। मालगाड़ी के हॉर्न को नहीं सुनने से घटना हुई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और दोनों मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Popular posts
हत्या के पांच दिन बाद भी प्रशासन ने पीड़ित परिवार की नहीं ली सुध
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image