रक्तदान कर किसी के चेहरे में हमेशा के लिए मुस्कराहट के रूप में जीवित रहें

बड़ी खबर 


अशोक मिश्रा की कलम से


*रक्त दान करें और हमेशा के लिए किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट के रूप में जीवित रहें*



सतना । आज जीडीओ संस्था के सचिव युवा समाजसेवी आकाश गुप्ता नवस्ता ने 395 रक्तदान कर इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ऐसी संकट घड़ी में ऐसी करोना जैसी महामारी बीमारी में लॉक डाउन का समय भी चल रहा है पूरे देश में और सतना जिला में काफी ही बड़ी कड़ी से कड़ी नजर पुलिस रखते हुए सभी पर कार्यवाही कर रही है इसके चलते जीडीओ संस्था के सदस्य नरेश कुमार जो राजस्थान के रहने वाले हैं इन्होंने आकर अपना रक्तदान मरीज शैलेंद्र बागरी जो की भिटारी के रहने वाले हैं और इसमे नरेश कुमार,पुष्पराज बागरी नवस्ता का सबसे बड़ा सहयोग रहा जिससे शैलेंद्र बागरी को एक नया जीवन मिला। और सतना जिला जिला अस्पताल में  करुणा जैसी बीमारी को लेकर हर प्रकार का आज्ञा का पालन किया जा रहा है जैसे कि बात सोशल डिस्टेंसिंग की रही तो हर एक मरीज सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ब्लड बैंक में  ब्लड की जरूरत मंद पूरी कर रहे हैं और  बड़ी साफ सफाई से जिला अस्पताल नजर आ रही है और ऐसी क्रोना जैसी बीमारी सतना जिले में आई है ना आएगी  और मैं इस्कलर ना ऐसी बीमारी का पूर्ण रुप से विरोध करता हूं कि सतना जिले में कूड़ा नहीं आएगा और पुलिस सख्त कार्यवाही कर रहे हैं और हर एक चौराहे में पुलिस गश्त है कोई व्यक्ति कहीं से आता है तो उसकी जांच करती है  और सख्त कार्यवाही युवा साथी,सतीस बागरी सत्तू नवस्ता,आकाश गुप्ता,उपाध्यक्ष स्वप्निल वर्मन नागोद,आशीष बागरी,कपिल तिवारी,आदि युवा साथी मौजूद रहे।