बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
पुलिस अधीक्षक रियाज इक़बाल के निर्देशों का पालन कराते हुए सतना एएसपी गौतम सोलंकी
सतना।।प्रदेश वॉच। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के निर्देश का बखूबी पालन कराते हुए सतना एएसपी गौतम सोलंकी सीएसपी विजय प्रताप सिंह सिटी कोतवाल संतोष तिवारी।सिविल लाइन थाने की निर्भीक महिला टीआई श्रीमती अर्चना द्विवेदी।कोलगवां थाने के प्रभारी मोहित सक्सेना।सिंहपुर थाना के निडर और साहसी इंस्पेक्टर सुधांशु तिवारी जी। वास्तव मे विंध्य धरा से दस्युओं के आतंक से भय मुक्ति दिलाने वाले इन्हीं एडी टीम को एक बार फिर से सतना जिले की धरती भय मुक्त हो कर एडी टीम को नमन करती हुई निर्भय होकर जीव जंतु पसु पच्छी मानव जीवन के प्राणियों के साथ हरे भरे जंगलों के पेड पौधे भी निर्भय होकर विचरण कर रहे हैं।दूसरी तरफ जहां कोरोना महामारी को लेकर सतना पुलिस बल सतत प्रयास करता रहता है कि जिले की जनता सुरक्षित अपने घरों पर रहे।अनावश्यक रूप से लोग अपने घर से बाहर न निकले इसी को लेकर सतना जिले की पुलिस रातों दिन चाक चौबंद व्यवस्था बनाए रखे हैं। वास्तव में कोरोना वीर पुलिस को तहे दिल से जिले की जनता ने भी आभार व्यक्त किया है।तथा सतना पुलिस की लॉक डाउन में भी हर गली मुहल्ले हर चौराहे पर सतत निगरानी के प्रयास के लिए मुस्तैद रहती है।इस सराहनीय योगदान के लिए भी कई बार जिले की जनता के द्वारा सतना पुलिस को पुष्पों से सम्मानित भी किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी के मार्गदर्शन में एजेके डीएसपी आर के शुक्ला के द्वारा पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र में भ्रमण कर जनता को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी दी गई व लाक डाउन पालन करवाया गया जनता को बताया गया कि वह बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से ना निकले तथा निकलने पर मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करें दुपहिया वाहनों में एक से ज्यादा व्यक्ति ना जाए तथा छोटे चार चक्के के वाहनों में दो से ज्यादा व्यक्ति ना बैठे तथा सफर करते समय मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करें।