पिता का निधन,मुख्यमंत्री योगी लेते रहे मीटिंग

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*पिता श्री के निधन की सूचना के बाद भी मुख्यमंत्री योगी लेते रहे मीटिंग...*



*कोविड -19 ,पर बैठक ले रहे थे सीएम योगी, तभी पिता के निधन की मिली सूचना और आंखें हो गईं नम...😢*



*न्यूज़ अप्डेट्स लखनऊ* यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्‍ट का दिल्ली के ए्म्स मेें इलाज के दौरान निधन हो गया। जब इसकी जानकारी सीएम योगी को मिली तो उस दौरान वो टीम 11 की बैठक ले रहे थे. इस दौरान उन्हें पिता के निधन की जानकारी मिली. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम की आंखें कुछ देर के लिए नम हो गईं। इसके बावजूद अधिकारियों के साथ सीएम की होनी वाली बैठक जारी रही। इस दौरान वह अधिकारियों को लगातार Coronavirus समेत अन्‍य मुद्दों पर दिशा-निर्देश देते रहे।


यूपी के सीएम और गोरक्ष पीठाधीश्‍वर योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट की हालत गम्भीर थी. वह दिल्ली के एम्स में भर्ती थे. इस दौरान उन्‍हें वेंटीलेटर पर रखा गया गया था. उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें 13 मार्च को यहां भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि सीएम योगी के पिता को लिवर और किडनी की परेशानी थी। सीएम योगी का परिवार उत्तराखंड के यमकेश्वर में रहता है।


*पेट की समस्या के कारण हॉस्पिटल में थे भर्ती...*


खबर के अनुसार, उनके पिता आनंद सिंह को पेट की समस्या के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. यूपी के वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ कुल 7 भाई-बहन हैं. इसमें वो दूसरे नंबर पर आते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं.


*फॉरेस्ट रेंजर के पद पर थे तैनात*


सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता वन विभाग में फॉरेस्ट रेंजर के पद पर रहे हैं. साल 1991 में वे नौकरी से रिटायर हुए थे. रिटायर्मेंट के बाद वे गांव मे रह रहे थे. बता दें, उनके बेटे और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ काफी पहले अपना परिवार छोड़ चुके हैं।


राजनेताओं ने जताया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन के जानकारी मिलने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनके निधन पर संवेदनाएं प्रकट की है.


*अश्रुपूरित श्रद्धांजलि*🙏💐💐💐


Popular posts
हत्या के पांच दिन बाद भी प्रशासन ने पीड़ित परिवार की नहीं ली सुध
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image