बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
सीधी - क्वांरेटाइन सेंटर से फरार दिहाड़ी मजदूर ने लगाई फांसी,जंगल में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या ,क्वांरेटाइन सेंटर से आधा किलोमीटर दूर जाकर युवक ने लगाई फांसी,कल सागर से खेत की कटाई करके वापस आये थे 23 मजदूर,सभी को प्रशासन ने दुअरीकला स्कूल में कराया था क्वांरेटाइन,आदिवासी वाहुल्य वनांचल क्षेत्र कुशमी का मामला,प्रसासनिक अधिकारी मामले की लीपा पोती में जुटे,फिरहाल आत्महत्या के कारण अज्ञात,शौचे के बहाने क्वांरेटाइन सेंटर से बाहर जंगल मे शौच के लिये गया था युवक।।