पी एच ई के दफ्तर में नहीं है सेनेटाइजेसन

सतना :- बड़ी खबर:-पीएचई के दफ्तर में नही हैं सेनेटाइजेशन के इंतजाम । किसी भी कर्मचारी को नही उपलब्ध कराई गई कोई सामग्री । दफ्तर के अंदर भी संक्रमण रोकने के लिए कोई प्रयास नही । बड़े बाबू खुद ऑफिस में अपनी सीट पर बैठे बैठे ही फिक्र को सिगरेट के धुएं में उड़ा रहे हैं। जबकि कार्यालयों ,
सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान पर पाबंदी है।