बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
पावर ग्रिड कंपनी ने किसान की फसल को कर दिया चौपट
टमाटर और प्याज की खेती की हुई भारी नुकसानी
टमाटर का नंबर वन खेती करने वाले की फसल चौपट कर दी पावर ग्रिड कंपनी,
विराट वसुंधरा सिंगरौली ।। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किसानों के फसलों का बीमा एवं मौजा देने की तमाम स्कीम निकाल रहे हैं वही सिंगरौली जिले के ग्राम झांसी पिपरा में पावर ग्रिड टावर का चल रहा है काम के दौरान किसान जमुना प्रसाद जयसवाल की फसल को गाड़ियों के द्वारा चौपट करा दिया गया इतना ही नहीं यह पूरा कार्य तहसीलदार के देखरेख में हो रहा था, लाक डाउन के वजह से किसान जमुना जयसवाल खेत पर नहीं गए जब जमुना जयसवाल खेत पर पहुंचे तो उनके पूरे खेत में लगे टमाटर एवं प्याज की खेती के ऊपर मशीनें चलाकर फसल को चौपट कर दिया गया। इसकी जानकारी पावर ग्रिड के सभी अधिकारियों को भी है सूत्र बताते हैं कि पावर ग्रिड के अधिकारी सहित तहसीलदार के द्वारा किसान को धमकी भी दी गई, इतना ही नहीं जमुना जयसवाल ने खुद कहा है कि तहसीलदार के द्वारा मुझे जेल में बंद कराने की धमकी दी जाती है ।।
सिंगरौली जिले में टमाटर की खेती में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जमुना जयसवाल पुनः एक बार सिंगरौली वासियों को अच्छा टमाटर एवं प्याज खाने को देने वाले थे इससे पहले की पावर ग्रिड कंपनी लॉक डाउन के दौरान भी किसान की फसल को चौपट कर दिया गया। एक और पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है जिससे कई गरीब भूखे रहने की कगार पर हैं वहीं दूसरी ओर सब्जी की खेती करने वाले जमुना जयसवाल के खेत में पावर ग्रिड के कर्मचारियो की दबंगई इतना बढ़ गई कि लहलहाती फसलों पर मशीन चला कर, पूरे फसल को नष्ट कर दिया गया।।
जमुना जायसवाल ने बताया कि अभी खेत और फसल का मुआवजा भी नहीं दिया गया अगर इनके खिलाफ कुछ बोलते भी हैं तो जेल में बंद कराने की धमकी दी जाती है लेकिन तस्वीरें देखकर यह पता चल जाता है कि लहलहाती सब्जी की खेती पर पावर ग्रिड कंपनी की मशीनें चल कर फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है जिससे किसान की भारी क्षति हुई है। ।।