नियम तोड़ने बालों के ऊपर कोतवाल ने कि कार्यवाही

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की रिपोर्ट


*लॉक डाउन के दौरान तोड़े निर्देश कोतवाल ने की कार्यवाही*
 
*शहडोल*
*धनपुरी*-जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव को बढ़ने से रोकने के लिए जिला कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह ने 3 मई तक के लिए जिले में शत प्रतिशत लॉक डाउन लागू करने के आदेश जारी किए हैं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने समस्त थाना प्रभारियों को लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दे रखे हैं अनु विभागीय पुलिस अधिकारी धनपुरी भरत दुबे के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धनपुरी रतनांबर शुक्ला लगातार लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही कर रहे हैं।थाना प्रभारी धनपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णा गुप्ता पिता लक्ष्मण गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 धनपुरी एवं मोहम्मद साबिर पिता मोहम्मद मुबारक उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 1 धनपुरी रात साढ़े दस बजे अल्टो कार एमपी 50 पी0488 से घूम रहे थे जब इनसे लॉक डाउन के दौरान भी बाहर निकलने की वजह पूछी गई तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले इन दोनों आरोपियों पर धनपुरी पुलिस ने अपराध क्रमांक 132 धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले इन दोनों आरोपियों पर कार्यवाही करने में थाना प्रभारी धनपुरी रतनांबर शुक्ला एवं आरक्षक गजेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा
लॉक डाउन के नियमों का करें पालन-थाना प्रभारी धनपुरी रतनांबर शुक्ला ने समस्त नगर वासियों से लॉक डाउन के नियमों का इमानदारी से पालन करने की अपील की है उन्होंने समस्त अभिभावकों से अपील की है की अपने बच्चों को बिना कारण के घर से बाहर ना जाने दें कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध लड़ी जा रही इस जंग में लॉक डाउन के नियमों का इमानदारी से पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें


Popular posts
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*व्यापारियों की समस्या का भी निदान हो   :: तीरथ प्रसाद गुप्ता* 
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
पिकनिक मनाने गया युवक की पानी में डूबने से हुई मौत
Image
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image