✍ *नईगढ़ी से ब्रेकिंग न्यूज़* ✍
अशोक मिश्रा की कलम से
*💥 *नगर से लेकर गांव गांव में बिक रही अवैध शराब की सिरप*
*💥नशे के दलदल में फंसे युवा अपनी लत को पूरी करने के लिए बड़ी तेजी से चोरी और लूट जैसी वारदात को दे रहे अंजाम*
नईगढ़ी- लॉक डाउन और पुलिस की लगातार गस्त के बीच भी नशीली कप सिरप का धड़ल्ले से कारोबार चल रहा है।
इस तरह के नशे के दल दल में फंस चुके युवा चोरी लूट के साथ ही और कई प्रकार के घृणित अपराध करने में थोड़ा भी कानून भय नही खा रहे है। नशीली शराब एवं अवैध ढंग *से ग्राम देवरी सेगरान, बधाव हनुमान मंदिर के पास , बरोह मोड़ के पास, भीर , भलुहा* दर्जनों गांवो में अवैध ढंग से शराब की बिक्री की जा रही है जिस तरह से नईगढ़ी में पुलिस प्रशासन आंख मूदकर इस अबैध शराब के बाद इस नशे के कप सिरप के कारोबार को फलने फूलने की खुली छूट दे रखा है। उसकी बजह से बड़ी तेजी से नगर व ग्रामीण अंचलों में चोरी की वारदातों में इज़ाफ़ा हुआ है। यही नशेड़ी अपनी नशे की पूर्ति के लिए रुपये की चाह में आपराधिक वारदातो को अंजाम दे रहे हैं।
लेकिन नईगढ़ी पुलिस जिस तरह से इस खौफनाक समाज के लिए भयावह बन चुके कारोबार के खिलाफ रोकथाम की कार्यवाही नही कर रहा है।तो इतना तो तय है कि इस नशे के कारोबार को उसने खुली छूट दे रखी है।