बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*रामपुर बाघेलान-गेहूं की गहाई करते हुए नाबालिक लड़की की हुई मौत*
मृतिका करिश्मा साकेत पिता छंगलाल साकेत उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम बेला थाना रामपुर बाघेलान, थ्रेशर मशीन में आज सुबह पांच बजे गेहूं की गहाई करते समय हुई घटना, थ्रैशर में दुपट्टा फसने से हुआ हादशा, रामपुर बाघेलान पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।