मुस्लिम बुमेन बेल्फेयर रमजान के अवसर पर दे रहा रमजान किट

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*मुस्लिम वूमेन वेल्फेयर फाउंडेशन रमजान के अवसर पर  जरूरतमंदों को दे रहा है रमजान हेल्प किट*


सिंगरौली


दिनांक 22.04.2020 को मुस्लिम वूमेन वेल्फेयर फाउंडेशन द्वारा गरीब जरूरतमंदों तक रमजान हेल्प किट पहुंचाना शुरू किया है।
 मुस्लिम वोमेन फाउंडेशन हर वर्ग के बीच राशन, किराना, खाना कपड़ा पहुंचा रहा है।
फाउंडेशन अध्यक्षा श्रीमती रेहाना सिद्दीकी ने बताया कि कोरोना वायरस लाकडाउन के कारण काफी मुश्किलों का सामना करते हुए  फाउंडेशन ने अभी तक लगभग 300 परिवारों तक खाद्य सामाग्री पहुंचा चुके हैं और 25 अप्रैल से रमजान शुरू हो रहा हैं रोजेदारों के अलावा हर समुदाय के लोगों तक ये 200 किट पहुंचाने का काम जारी है।


 रमजान के मुबारक महीने में गरीबों अनाथों विधवाओं की मदद के  लिए हमारी मेंबर खास तौर पर बड़ी राशी जकात और सदका फाउंडेशन को अदा करती हैं जिनमे रेहाना सिद्दीकी, शहीदा सईद,तरन्नुम खान,नाहिद सिद्दीकी, आबिदा खान,सकीना खान ,डा़ नाजरीन सिद्दिकी , मिसेज गौरी ,शबाना अंजुम ,फातिमा जी ने सहयोग कर कृतार्थ किया जिनके हम शुक्रगुजार हैं।


 जिनके सहयोग से ही हम ज्यादा लोगों तक इफ्तार व सेहरी  पहुंचाने में सफल हो पा रहे हैं।