मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली सफलता

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*सतना/उचेहरा-* उचेहरा थाना प्रभारी प्रशिक्षु अ पु अधीक्षक ख्याति मिश्रा की बड़ी कार्यवाही । मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता । मैंहर परसमनिया रोड पर देर रात की गई कार्यवाही, 12.5 किलोग्राम का गांजा सहित 6 पेटी अवैध शराब एवं एक देसी पिस्टल के साथ चार नफर आरोपी हुए गिरफ़्तार । साथ ही अवैध मादक प्रदार्थ का परिवहन कर रही बोलेरो हुई जप्त । एनडीपीएस 8/20, आबकारी एक्ट 34 (दो) आर्म्स एक्ट 25/27 के तहत की गई कार्रवाई । जप्त माल की कीमत मय बोलेरो के लगभग 7 लाख बताई जा रही । आरोपी सतेंद्र उर्फ गुड्डा कुशवाहा, धर्मेंद्र छिकवा, राहुल नागर, विशाली जोल । थाना प्रभारी और उनकी टीम की बड़ी कार्यवाही ।