मरीज ले जा रही एम्बुलेंस पलटी पांच घायल

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*पल्हान गांव के पास मरीज ले जा रही 108 एम्बूलेंस पलटी, 5 घायल*


बैकुन्ठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पल्हान गांव के पास एक तेज रफ्तार 108 एम्बूलेंस वाहन पल्ट गया है, घटना मे मरीज सहित कुल 5 लोग हुए घायल हो गए हैं, 
बताया गया है कि सिरमौर की 108 एम्बूलेंस वाहन जो मरीज को लेकर रीवा जा रही थी, व जैसे ही पल्हान गांव के पास पहुंची चालक वाहन से  नियंत्रण खो गया और 108 वाहन सडक से नीचे खाई मे जाकर पलट गई, 
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल बैकुन्ठपुर थाना प्रभारी Dsp रूपेंद्र धुर्बे व डायल 100 पुलिस वाहन के पायलट राजकुमार नामदेव व सैनिक रामदास साकेत मौके पर पहुंचे व सभी घायलो को 108 वाहन से निकालकर अन्य वाहनो की मदद से रीवा संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया है, फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है, सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं, घटना की पुलिस जांच कर रही है।