महापौर और अध्यक्षों का कार्यकाल बढ़ाने की तैयारी

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की रिपोर्ट मध्यप्रदेश


पंचायतों के बाद अब महापौर और अध्यक्षों का कार्यकाल बढ़ाने की तैयारी, निगम एक्ट में संशोधन की कवायद शुरू


भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने नगर पालिका निगम एक्ट में संशोधन की कवायद शुरू कर दी है, पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने के बाद अब नगर पालिका निगम एक्ट में भी संशोधन की तैयारी है। पंचायतों की तर्ज पर अब नगरीय निकायों में भी महापौर और अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।
ऐसा माना जा रहा है कि एक प्रशासनिक समिति बनाकर पिछले महापौर और अध्यक्ष को कमान दिया जा सकता है, कोरोना से निपटने के बीच शहरी क्षेत्रों में सरकार एक्शन प्लान तैयार कर रही है। अगले चुनाव तक महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।