लॉक डाउन पर मनगवां थाना प्रभारी की खुल गई लाटरी

*🏀आरोप*🏀
_________
*लॉक डाउन में मनगवां थाना प्रभारी की लग रही है लॉटरी 7  जुऑडिओ के खिलाफ 188 कार्रवाई ना करने के एवज में लिए 70 हजार रुपए ❓*


__________


*एक छोटे से कमरे में पकड़े गए दर्जन भर जुऑडी केवल 7 पर ही की गई  कार्यवाही*
____________


*लॉक डाउन उल्लंघन करने का धारा 188 के साथ-साथ  धारा 144 एवं -107 या -151 की  कार्रवाई नहीं की गई*
_____________


रीवा *बड़ी खबर* मनगवां थाना प्रभारी मृगेंद्र सिंह ने जुए के अड्डे में छापे मारकर एक कमरे से 12 लोगों को बरामद किया इस दौरान रास्ते में 5 लोगों को सेटिंग कर गाड़ी से उतार दियॆ जाने का आरोप हैं। बताया जाता है कि 7 लोगों को पुलिस ने थाना लेकर आई इसके बाद आनन-फानन में लगभग ₹ 11,000  की जब्ती बनाई गई इस बीच पकड़े गए जुआरियों को छुड़ाने के लिए थाना में कुछ दलाल भी पहुंचे और सेटिंग जमाना शुरू कर दिया सूत्रों के अनुस्वार  जुआरियों को थाना प्रभारी ने इस शर्त पर छोड़ने की तैयार हो गए की जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी जाएगी इनके खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन का मामला नहीं बनाया जाएगा थाना प्रभारी ने सभी को गर्म करते हुए कहा कि जुआ घर में सोशल डिस्टेंस का भी उल्लंघन हुआ है ऐसी हालत में लॉक डाउन तोड़ने का गंभीर मामला बनता है जुआ खेल में फंसे सभी को चमकाया गया एवज में 7 लोगों से 10 ₹10 हजार रुपए का सौदा तय हुआ यानी 7 लोगों से 70 हजार रुपए मनगवां थाना प्रभारी ने दलालों के माध्यम से प्राप्त करने का आरोप है हालाकि थाना प्रभारी मृगेंद्र सिंह है 70 हजार रुपए बतौर रिश्वत के रूप में लेने की खबर से इनकार किया लेकिन थाना प्रभारी क्यों ना ही रिश्वत लेने की बात से इंकार कर रहे हो लेकिन पुलिस के इस कार्रवाई से स्वाभाविक तौर पर संदेश को दूर  नहीं किया जा सकता है की लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले एक छोटे से कमरे में दर्जनों की संख्या में जुआड़ी जुआ खेलते पकड़े जाएं फिर लॉक डाउन उल्लंघन करने का धारा 188 के साथ-साथ  धारा 144 एवं -107 या -151 की  कार्रवाई पुलिस के द्वारा क्यों नहीं की गई जिससे कि साफ तौर पर यह माना जा सकता है की थाना प्रभारी ने मोटी रकम लेकर इस सरकारनामा किया है ऐसे मामले एसपी आबिद खान को जवाब सवाल किए जाने के साथ कार्यवाही संपादित करना चाहिए