लॉक डाउन के चलते मवेशियों की बुरी हालात

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*👌प्रधानमंत्री ने भी अपील की थी इस लॉक डाउन में अपने आसपास जानवरों का ख्याल रखें और ध्यान दें कि वह भूखे ना रहे।👌*


लेकिन उनकी इस अपील का कोई खास असर दिख नहीं रहा है


*सतना शहर के नगर प्रशासन को आवारा जानवरों के खाने पीने की परवाह नहीं,*


शहर की गलियों में जानवरों की बुरी हालत
खाना ना मिलने पर, 


*जिसे सड़कों पर पड़ी पन्नियो को खाकर ,उनकी हालत गंभीर हो रही है*



*सतना शहर के पुष्पराज कॉलोनी गलियों में गाय बुरी हालत में गंभीर है जिसे इलाज की सख्त जरूरत है सड़कों में पड़ी पनियों य पॉलिथीन को खा कर गाय गंभीर रूप से बीमार है जिसे समय रहते इलाज करवाना जरूरी है नहीं तो  गाय की जान भी जा सकती है। जो लोग गौ माता के सेवा के नाम पर दिखावा करते हैं जो अपना नाम बनाने के लिए गाय को एक 2 किलो चारा देकर फोटो खिंचवा कर पेपरों पर लगवाते हैं वह लोग कहां गए?क्या उनकी नजर इस गाय पर नहीं पड़ती जो गंभीर रूप से बीमार है मैं एक आम नागरिक होने के नाते आप तक इस न्यूज़ ग्रुप के माध्यम से यह खबर पहुंचाना चाहता हूं कि अगर आप इस गाय के लिए कुछ भी कर सकते हैं तो प्लीज कीजिए नाम के लिए नहीं, इंसानियत के लिए*